संगीत सुनना सभी को बहुत पसंद होता है. संगीत सुनने से हमारे मन और दिमाग को सुकून मिलता है. पर क्या आप जानते हैं, कि संगीत सुनने के सकारात्मक परिणाम सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि गायों पर भी सामने आए हैं. संगीत सुनने से गायों के दूध देने की क्षमता में भारी बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान में मौजूद सीकर जिले की नीमका थाना में मौजूद श्री गोपाल गौशाला में रोजाना सुबह और शाम गायों को एंपलीफायर लगाकर तीन से चार घंटों तक संगीत सुनाया जाता है. इस गौशाला के प्रबंधकों का कहना है, कि संगीत सुनने से गायों के दूध देने की क्षमता में 20% बढ़ोतरी हुई है. गौशाला के अध्यक्ष दौलतराम गोयल का कहना है कि इस गौशाला में 550 गाय हैं. गायों को 2016 से सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक और शाम को 4:30 बजे से लेकर 8:00 बजे तक एंपलीफायर के द्वारा भजन सुनाए जाते हैं. उन्हें एक भक्त ने कहा था कि अगर आप गायों को संगीत सुनाएंगे तो गायों के दूध देने की क्षमता बढ़ जाएगी. उन्होंने इस बात पर अमल किया और अपनी गौशाला में एंपलीफायर लगा दिए. जब से उन्होंने गौशाला में संगीत बजाना शुरू किया तब से गायों के दूध देने की क्षमता बढ़ गई है. लम्बे समय के बाद अलग लुक में दिखाई दी तनुश्री दत्ता लीक से हटकर एक्टिंग करना पसंद करती हैं निम्रत कौर जानिए क्या हैं इमरान हाशमी की ज़िंदगी के जाने अनजाने पहलू