इस जगह पर इंसान की मौत के बाद परिजन मनाते है खुशियां

दुनियाभर में हर जगह कई तरह के लोग है और सबकी अलग-अलग परम्पराएं है, जिसके हिसाब से वो सारे काम करता है. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारें में बताने जा रहे है. इस द्वीप का नाम बाली द्वीप समूह है. यहां किसी इंसान की मौत किसी पर्व से कम नहीं होती है. यहां जब भी कोई मरता है तो परिवार के अन्य सदस्य नाच-गाना शुरू कर देते हैं. उनका यह उल्लास और पर्व काफी लंबे वक्त तक चलता है.

बता दें की बाली निवासियों का मानना है कि मृत्यु के पश्चात आत्मा सभी बंधनों से मुक्त हो जाती है इसीलिए पारिवारिक सदस्यों को उत्साहित होकर आत्मा के बंधन मुक्त होने की खुशियां मनानी चाहिए. जब किसी परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस परिवार के लोग रंग-बिरंगी पोशाकों में शव को अंतिम विदाई देते हैं.

जानकारी के लिए बता दें की युवतियां महंगे और चमकीले आभूषण पहनकर निकलती हैं. बालों में सुंदर फूल लगाकर और बैंड बाजे के साथ सब बाहर निकलते हैं और साथ-साथ चलती हुई मृदंग की ध्वनि पर्व जैसा अहसास करवाती है.

300 साल पुराने इस मंदिर में व्हेल मछली की होती है पूजा, निर्माण के पीछे है अनोखी कहानी

लॉकडाउन में घर से बाहर निकले लोग तो पुलिस ने दी गजब की सजा

बच्चे और डॉगी के इस प्यार भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Related News