ज़मीन के अंदर गांव यकीन नही होता न !! हमे भी नहीं था लेकिन अब है। आइए आपको भी बताते है जिससे आपको भी यकीन हो ही जाएगा। जी हाँ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक कूबर पेड़ी नाम का गांव है, यहां के लोगो ने यहाँ के ओपल खदानों में घर बनाए हुए है। कुबेर पेड़ी एक ऐसा गांव है जो जमीन के अंदर है यहाँ के लोगो ने यहाँ के ओपल खदानों में घर बनाए हुए है। ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में सबसे ज्यादा ओपल माइंस है इस गांव को "opel capital of the world" कहा जाता है। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है. दरअसल कुबेर पेड़ी एक डेज़र्ट एरिया है यह गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। ये घर बहार से मिटटी के बने नज़र आते है लेकिन अंदर से इनकी सजावट किसी महल से काम नहीं होती। एक रिपोर्ट के मुताबिक 60% लोग अंडरग्राउंड घरो में रहते है। इन घरो की बनावट ऐसी होती है की यहां पर गर्मियों में न तो AC की जरुरत पड़ती है न सर्दियों में हीटर की। यहाँ कई हॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है यह एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है पर्यटक यहां घूमने आते रहते है। बेटे को जन्म देकर खूब रोई ये माँ, कारण चौका देने वाला