इंदौर: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जहां 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल गुरुवार को घोषित कर दिया, वही अब सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाली 9वीं और 11वीं परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित हो चुका है. 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं इस बार फरवरी माह में ही शुरू हो जाएगी, और फरवरी में ही इन परीक्षा का समापन भी हो जाएगा. बताया जा रहा है कि, इसके पीछे बोर्ड का उद्देश्य अप्रैल माह से नए सत्र में स्कूल लगाना माना जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि फरवरी में परीक्षा होने के बाद मार्च में बोर्ड परीक्षा करवाने के साथ 9वीं-11वीं की कॉपियां भी जांचना है. मार्च के अंत में परिणाम भी जारी करना है. इसके बाद अप्रैल में फिर स्कूल शुरू करने के निर्देश हैं. यह है 9वीं और 11वीं कक्षा का तिथिवार परीक्षा कार्यक्रम... 1 फरवरी - विशिष्ट हिंदी 2 फरवरी विशिष्ट हिंदी विशिष्ट अंग्रेजी 3 फरवरी - विशिष्ट संस्कृत 5 फरवरी सामान्य अंग्रेजी सामान्य अंग्रेजी 7 फरवरी - अर्थशास्त्र 8 फरवरी गणित इतिहास, फिजिक्स, व्य.अध्ययन 10 फरवरी सामा. विज्ञान जीवविज्ञान 12 फरवरी संस्कृत हायर मैथ्स 14 फरवरी - राज. शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, व्य.अर्थशास्त्र 15 फरवरी विज्ञान इंफॉरमेटिव प्रैक्टिस 16 फरवरी - भूगोल, केमिस्ट्री 17 फरवरी प्रायोगिक परीक्षा विज्ञान बुक कीपिंग एंड अकाउंट 22 फरवरी - बायोटेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी 27 फरवरी - पर्यावरण और आपदा प्रबंधन. अपने बॉस को करना हैं इम्प्रेस तो अपनाए ये टिप्स... जानिए, इतिहास में क्यों खास है 23 दिसंबर TM हॉस्पिटल में निकली वैकेंसी, 80000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.