हीरो मोटोकॉर्प ने बनाई एडवेंचर कॉन्सेप्ट बाइक Hero XPulse

भारत की कार निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई बाइक बनाई है जो अगले साल तक लांच की जाएगी, जिसका नाम है एडवेंचर कॉन्सेप्ट बाइक Hero XPulse. यह बाइक कपनी दो वर्जन में बाजार में लायी है, जिसमें एक ऑफ रोडर और दूसरा टूरिंग फ्रैंडली वर्जन है. बाजार में हीरो की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से रहेगा. भारत के बाहर भी इसका मुकाबला केटीएम, काबासाकी और सुजुकी कंपनियों से रहेगा.

Hero XPulse में कम्पनी ने कई नए फीचर्स दिए है जो काफी अच्छे भी है, इस बाइक में उठे हुए हैंडलबार, स्पोक व्हील और आरामदायक सीट और एलईडी हेडलैंप दिए गए है. बाइक का इंजन 200 सीसी सिंगल सिलिंडर का है और बाइक एबीएस से भी लैस है.Hero XPulse से लम्बी दुरी का सफर भी आसानी से किया जा सकेगा, जिसके लिए सस्पेंशन सेटअप दिया गया है और फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

हीरो ने 2011 में सेगमेंट की पहली बाइक Impulse उतारी थी, यह बाइक एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट के लिए बहुत अच्छी थी. भारत में अब एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट भी काफी बड़ रहा है जिससे हीरो की Hero XPulse को बाजार में पसंद किया जायेगा.

होंडा सिटी ने रचा नया इतिहास

दूसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की धीमी पड़ी रफ़्तार

21 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

 

Related News