जान लीजिए डुएट 125 की कीमत और फीचर्स, इस दिन बाजार में होंगी एंट्री

बेहतरीन दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही डुएट 125 लॉन्च करने की तैयारी में है. फ़िलहाल इसकी तारिख तय नही हो सके है. लेकिन बाजार में उतरने में इसे देर नहीं है. इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन लगा है जो अधिकतम 8.8 पीएस का पावर और 10.2 न्यूटन मीटर के टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है. स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर इनमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम होगा और डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दिया जाएगा.

2 माह के भीतर 55 हजार के पार, SUZUKI के इस स्कूटर ने बना दिया रिकॉर्ड 

इस स्कूटर में 10 इंच के एलाय व्हील्स भी लगे हुए हैं और ये इसे काफी ख़ास बना रहे हैं. बता दें कि ट्यूबलेस टायर्स के साथ देखने पर यह काफी बेहतरीन दिखता है. इनमे डायमंड कट वाले वील्ज, रिमोट की ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स मिलेंगे साथ ही इनमे इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी दी जा रही है. इसकी कीमत भी काफी औसत है. 

इन ख़ास फीचर्स के साथ इस दिन DUCATI करेंगी बड़ा धमाका

इस दमदार स्कूटर को जल्द बाजार में उतारा जाएगा. अगर हीरो मोटोकॉर्प डुएट 125 की कीमत की बात की जाए तो इसे आप 48000 से 50 हजार रु कीमत के साथ आसानी से अपना बना पाएंगे. बता दें कि यह भारतीय बाजार की कीमत हैं. 

यह भी पढ़ें...

इस दिन लॉन्च होंगी इंडियन चीफटेन एलीट मोटरसाइकल

नए रूप में बाजार में उतरी Hyundai Verna, देखते ही भी जाएगा लुक

TVS की दमदार बाइक लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Related News