जालंधर- भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हमेशा से इकॉनमी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती रही है. भारत में निवास करने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों में हीरो की बाइक बेहद लोकप्रिय है. कम बजट में शानदार लुक और माइलेज के साथ हीरो का नाम इंडियन कस्टमर को सदा से लुभाता आया है . हीरो कंपनी ने हमेशा से ये प्रयास किया है की सस्ती और अच्छी बाइक कैसे ग्राहकों तक पहुंचे. इसी क्रम में हीरो ने अपनी नई बाइक HF डॉन को लांच किया है. जानिए हीरो मोटोकॉर्प की नई HF डॉन के बारे में - ऑटोकम्पनी -हीरो मोटोकॉर्प मॉडल -HF Dawn बाइक 2018 मॉडल एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपए कंपनी ने इस बाइक दो रंगों, रेड और ब्लैक में पेश किया है फिलहाल यह बाइक केवल ओडिशा में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही HF Dawn बाइक 2018 मॉडल देश के अन्य राज्यों में भी लांच की जाएगी. इस बाइक को 2017 में बंद कर दिया गया था क्योंकि तब यह बीएस 4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं थी. 2018 Hero HF Dawn कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती बाइक है. Bajaj CT100 B और TVS Sport आदि मोटरसाइकल्स से इसका मुकाबला . प्राग्मा इंडस्ट्रीज की हाइड्रोजन पावर्ड साइकिल नोर्थ अमेरिकन इंटरनैशल ऑटो शो में निसान की घोषणा फोर्ड पेश कर रही है सबसे तेज़ रफ्तार कार