हीरो ने बेचना बंद किया The Impulse का प्रोडक्शन, जाने क्यों

भारतीय टुव्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी द इंपल्स का प्रोडक्शन भारत में बेचना  बंद कर दिया है। इतना नही है कंपनी ने अपने वेवसाइट से भी इस मॉडल को हटा दिया है। इस बाइक को कंपनी ने वर्ष 2010 में लंदन में पेश किया था। कंपनी के मुताबित इसके बंद होने की वजह डिमांड कम होना है।

इस डिजाइन की बात की जाए तो हीरो इंपल्स के डिजाइन संकेतों को होंडा एनएक्सआर ब्रोस से लिया गया है जो ब्राजील के बाजार में बेचा जाता है। मोटरसाइकिल में लंबी यात्रा निलंबन सामने और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ सुसज्जित है और रियर में ड्रम ब्रेक है हालांकि, हीरो अब अपने अगले प्रोडक्ट पर कार्य करने वाला है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इम्पल्स भारत की पहली ड्यूल स्पोर्ट बाइक थी जिसे भारत में बनाया गया था। हीरो ने इम्पल्स को 149.2 सीसीसी एकल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया था जिसमें 13 बीपीपी और 13.4 एनएम पीक टोक़ का उत्पादन की क्षमता रखता था। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया था।

वी22 होगी बजाज की अगली पेशकश, जानिए इसकी खासियत

बजाज वी12 बाइक हुई लॉन्च, जानिए कीमत

 

Related News