हीरो ने की अपनी 2 बाइकों की 'छुट्टी', जाने क्यों

जैसा की आप सभी जानते है कि सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 1 अप्रैल से बीएस-3 वाहनों की बिक्री व पंजीकरण बंद कर दिया है। इस नियम के तहत कंपनी सिर्फ बीएस-4 वाहनों को निर्माण और बिक्री कर सकती हैँ। मिली जानकारी के मुताबिक बीएस-4 नॉर्म्स के लागू होते ही हीरो ने अपनी 2 मोटरसायकल पर बड़ा फैसला लिया है। बता दे कि इन बाइक की बिक्री काफी समय से खराब चल रही थी। और अब हीरो ने 'हंक' और 'करिज्मा जेडएमआर' का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है।

जानकारी के मुताबित कहा जा रहा था कि इन बाइक्स को बीएस-3 से बीएस-4 में बदला जाएगा, लेकिन खराब बिक्री को देखते हुए इन बाइक्स को हीरो ने रेड सिग्नल दे दिया है। करिज्मा के डिजाइन को लेकर भी कंपनी ने काफी प्रयोग किए, लेकिन एक बार बिक्री गिरने के बाद कंपनी ने इस बाइक को बंद करने का फैसला ले लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि करिज्मा 223 सीसी, एयरकूल्ड इंजन से पावर्ड बाइक थी, जो 8,000 आरपीएम पर अधिकतम 20 पीएस का पावर जेनरेट करता था व 6,500 आरपीएम पर 19.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती था।

फोक्सवैगन ने लॉन्च किया वेंटो हाईलाइन प्लस, जानें इसकी कीमत

मारुति सुजुकी की एस क्रॉस फेसलिफ्ट की जानिए खासियत

149 करोड़ रुपये का बिल अप्रैलफूल या तोहफा ?

 

Related News