कंपनी का दूसरा ऐसा स्कूटर Hero Destini 125 के बाद Hero Maestro Edge 125 है, जो 125 सीसी सेगमेंट में आता है. यहां जानना जरूरी है कि Hero Destini 125 को Hero MotoCorp ने पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह कंपनी का 125 सीसी सेगमेंट में पहला स्कूटर था. हालांकि, अब इस सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई Hero Maestro Edge 125 भी शामिल हो गई है. स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर्स के बारे मे बताने जा रहे है. पहले से नई Hero Pleasure Plus हुई सस्ती, जानिए कारण कंपनी ने पावर के लिए Hero Maestro Edge 125 2019 में 125 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. बता दें कि यही इंजन Hero Destini में भी दिया हुआ है. Maestro Edge 125 का इंजन 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है. नई Hero Maestro Edge 125 के Carb वेरिएंट्स के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,500 रुपये है. वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,000 रुपये है. बात करें, इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,700 रुपये FI वेरिएंट के लिए तय की गई है. Yamaha ने 34 सालों में बेचे इतने करोड़ वाहन प्राप्त जानकारी के लिए पावर के लिए Hero Destini 125 में 124.6सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Hero Destini 125 के ड्रम ब्रेक LX वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमच 55,080 रुपये है. वहीं, इसके ड्रम ब्रेक मच 57,930 रुपये है. VX वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम अलॉय व्हील के साथ कंपनी ने तय की है. Hero Maestro Edge 125 से Hero Pleasure Plus 110 कितनी है अलग, ये होगी तुलना Suzuki Gixxer SF 155 जल्द होगी लॉन्च, फोटो हुई लीक Tork motors की ये बाइक देगी 100 किलोमीटर का माइलेज