नई दिल्ली: देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक लांच कर दी है, हीरो की एक्स्ट्रीम 200आर बाइक को पहले भारत के कुछ हिस्सों में अनआॅफिशली लांच किया गया था, लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर पुरे भारत में लांच कर दिया गया है. इसका मुक़ाबला बजाज की ग्लैमरस बाइक पल्सर से होगा. BMW की दो शानदार बाइक भारत में 2018 आॅटो एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 200R बाइक को शोकेस किया था. इस बाइक की कीमत 89,900 रुपये है, जो 200 सीसी बाइक्स में सबसे सस्ती है. वहीं इसके मुक़ाबले वाली पल्सर 200 की कीमत 1 लाख 2 हज़ार रुपये है. इसमें एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं, इस क्लस्टर में ऐनलॉग टैकोमीटर और ड्यूल टोन सीटें हैं. सुजुकी ने पेश किया नया Suzuki Ignis sport,जानिए क्या है ख़ास इसमें 12.4 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है और बिना ईंधन इसका वजन 146 किलोग्राम है, इस बाइक में 167mm का ग्राउंट क्लियरेंस है और इसकी हाइट 790mm है. Hero Xtreme 200R में नया सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, 200सीसी इंजन है, यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.1 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 1 लीटर में 39.9 किमी का माइलेज देगी. ऑटो अपडेट:- बेनेली ला रही है नई स्पोर्ट्स बाइक, जानिए इसमें क्या है ख़ास बजाज पल्सर NS160 में जुड़ा ABS सिस्टम सुजुकी बर्गमैन को टक्कर देगा होंडा का यह शानदार स्कूटर