GST की वजह से हीरो ने अपनी कुछ प्रीमियम बाइक्स पर 4000 तक की छूट का एलान किया है. कम्पनी ने यह भी बताया कि प्री GST और पोस्ट GST के बाद अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग होगी. आपको बता दें कि 1 जुलाई से देशभर में GST यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो गया है. GST का सबसे बड़ा इफ़ेक्ट ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखा जा रहा है. कई बाइक की कीमतें कम हुई है तो कई की कीमतें बढ़ी है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कम्पनी हीरो को पसंद करने वालो के लिए खुशखबरी है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प की अलग-अलग बाइक्स पर 400 रुपये से लेकर 1800 रूपये तक की छूट मिलने जा रही है. इसमें हीरो कम्पनी की बाइक्स और स्कूटर भी शामिल है. हालाँकि GST की वजह से मिलने वाला फायदा अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होगा. इसके अलावा हरियाणा जैसे राज्यों में कुछ मॉडल्स की बढ़ी हुई कीमतें भी देखने को मिल सकती है. वहीं 350 cc की सभी बाइक्स के दाम कुछ प्रतिशत बढे है. GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट