नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2016 एक्सट्रीम 200S नाम से पेश की गई हीरो मोटोकॉर्प की बाइक एक बार फिर लांच की जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस बार एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक को एक्सट्रीम 200R नाम से लॉन्च किया है. फ़िलहाल कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान इस बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कंपनी इस बाइक की कीमत ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान बताएगी. जानकारों की माने तो एक्सट्रीम NXT हीरो की अब तक दमदार बाइक मानी जा रही है और यह 200cc इंजन के साथ आएगी. फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने नई हीरो एक्सट्रीम 200R में LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वही इंजन की खूबियों को देखे तो हीरो एक्सट्रीम 200R में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इंजन 8000rpm पर 13.5Kw की पावर और 6500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड़ का वक्त लगता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक इकोनॉमिक बाइक होगी. साथ ही इंडियन कंडीशन के हिसाब से ये एक रफ एंड टफ सवारी साबित होगी. डेटसन गो फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया ऑटो एक्सपो 2018 की खास बातें जीप लग्जरी की फ्लैगशिप SUV जल्द लांच होगी