Hero Pleasure Plus 110 से Honda Cliq कितनी है अलग, ये है तुलना

ये दोनों ही स्कूटर्स Hero Pleasure Plus 110 और Honda Cliq  50,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं. इसके अलावा ये दोनों ही स्कूटर्स 110 सीसी सेगमेंट में आती हैं. कम कीमत और अपने ट्रेंडी लुक के कारण ये स्कूटर्स बच्चे, महिलाओं और बड़ों के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकते हैं. इनमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. आज हम आपको इन स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. आपकी पंसद से आप अपनी स्कूटर चुन सकते है.

Steelbird SB-51 हेलमेट हुआ लॉन्च, कार और बाइक के लिए होगा इस्तेमाल

कंपनी ने पावर के लिए 2019 Hero Pleasure Plus में 110 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है.Hero Pleasure Plus 110 की लंबाई 1769 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1161 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1238 मिलीमीटर है. इसका कर्ब वजन 101 किलोग्राम है. Hero Pleasure Plus 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,300 से 49,300 रुपये के बीच ग्राहक को पड़ती है.

TVS की ये दमदार बाइक 2000 रुपये हर महीने देकर लाएं घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार Honda Cliq में 109.19 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.94 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसमें 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसकी टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका भार 102 किलोग्राम है.Honda Cliq की लंबाई 1745 मिलीमीटर, चौड़ाई 695 मिलीमीटर और ऊंचाई 1039 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 154 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1241 मिलीमीटर है. इसका कर्ब वजन 102 किलोग्राम है. Honda Cliq के CLIQ SELF वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45,329 रुपये है. वहीं, दिल्ली एक्स शोरूम कीमत इसके CLIQ DX वेरिएंट की  45,831 रुपये है.

Honda CBR650R है शानदार, भारत में डिलीवरी शुरू

क्या फ्यूल इंजेक्शन बढ़ाता है गाड़ियों का माइलेज

suzuki gixxers f250 का लेटेस्ट फोटो आया सामने, ये होगी लॉन्च डेट

Related News