Hero Splandor को No1 पोजीशन से इस स्कूटर ने पछाड़ा, लम्बे समय से रहा No1 पर

हीरो स्प्लेंडर की उसकी पोजीशन से पछाड़ा गया है और अपना स्थान बनाया है हौंडा की एक्टिवा ने।  होंडा टू-व्हीलर्स का स्कूटर Honda Activa भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बार होंडा एक्टिवा ने बिक्री के मामले में भारत की लंबे समय से नंबर वन रही बाइक Hero Splendor को भी बिक्री में पछाड़ दिया है। टू-व्हीलर बाजार में Hero Splendor और Honda Activa के हमेशा मुकाबला रहता है। पिछले माह यानी कि अक्टूबर 2019 में Honda Activa की 2,81,273 यूनिट की बिक्री हुई, जिसके चलते बिक्री में एक्टिवा नंबर वन बन गया है। वहीं Hero Splendor की बात की जाए तो इस बाइक की अक्टूबर में 2,64,137 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके चलते बिक्री में स्प्लेंडर दूसरे पायदान पर रही है।

अगर इसके पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का Fan Cooled, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 6500 पर 6.10 kW की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm जनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Honda Activa 125 की लंबाई 1850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Activa 125 में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 67490 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है

ध्यान दें वाली बात ये है की इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Splendor Plus में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 8.36 Ps की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hero Splendor Plus के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Hero Splendor Plus की शुरुआती कीमत 51790 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

दुबई में शो हुई दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार कार,जापान में हुई मनुफेक्चरिंग

बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन की रॉयल कार के आप भी दीवाने हो जाएंगे, सिर्फ चुनिंदा शख्स है इसके मालिक

होटल के पार्किंग से कार चोरी होने पर इन्हे देना होगा मुआवजा , सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम् फैसला

Related News