पहला महीना पॉजिटिव हीरो स्प्लेंडर के लिए चालू वित्त वर्ष का रहा है. हीरो स्प्लेंडर अप्रैल 2019 में 2,23,532 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले हीरो स्प्लेंडर की सेल कम रही है. अप्रैल 2018 में हीरो स्प्लेंडर की सेल 2,66,067 यूनिट्स थी. हीरो स्प्लेंडर की अप्रैल 2019 की सेल में 100cc सेगमेंट की हिस्सेदारी 152,126 यूनिट और 110cc की हिस्सेदारी 71,406 यूनिट रही. इस साल अप्रैल में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा 210,961 यूनिट की सेल्स के साथ टॉप-सेलिंग टू-वीलर की लिस्ट में रही. आगे जाने कंपनी की सेल्स रिपोर्ट इस साल से सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की ही होगी बिक्री होंडा एक्टिवा की सेल्स को अप्रैल 2019 में तगड़ा झटका लगा है. अप्रैल 2018 में 339,878 होंडा एक्टिवा बिकी थीं. ऐसे में होंडा एक्टिवा की सेल्स में सालाना आधार पर 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि रूरल मार्केट्स में डिमांड बढ़ने के साथ उसकी सेल्स में सुधार आएगा. अप्रैल 2019 की टॉप-सेलिंग टू-वीलर की लिस्ट में हीरो HF डीलक्स तीसरे नंबर पर रही है. पिछले साल अप्रैल में भी हीरो HF डीलक्स तीसरे नंबर पर थी. अप्रैल 2018 में हीरो HF डीलक्स की सेल्स 172,340 यूनिट्स थी, जो कि अप्रैल 2019 में बढ़कर 182,029 यूनिट हो गई है. 5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली हीरो HF डीलक्स की बिक्री में सालाना आधार पर दर्ज की गई है. भारतीय ग्राहक इन तीनो स्टाइलिश बाइकों मे से किसे करते है सबसे अधिक पंसद Honda CB Shine लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. पिछले साल अप्रैल में भी Honda CB Shine चौथे नंबर पर थी. हालांकि, अप्रैल 2018 में Honda CB Shine की सेल्स 1,04,048 यूनिट थी, जो कि अप्रैल 2019 में घटकर 82,315 यूनिट रह गई. बजाज Pulsar लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही. पिछले साल अप्रैल में बजाज पल्सर की सेल 67,712 यूनिट थी, जो कि अप्रैल 2019 में बढ़कर 75,589 यूनिट हो गई. बजाज पल्सर की सेल्स में सालाना आधार पर 11 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. टॉप-सेलिंग टू-वीलर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हीरो ग्लैमर अप्रैल 2019 मे रही है. Suzuki,Hero के अलावा ये बाइक्स ग्राहको को बना रही दीवाना bajaj urbanite राइडिंग के समय हुई स्पॉट, ये हो सकते है संभावित फीचर Pep Plus के अलावा ये स्कूटर है आपस में कितनी सस्ती, जानिए