साल 2019 बिक्री के हिसाब से ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ठीक ठाक ही रहा , बिक्री में पहले के सालो की अपेक्षा कुछ ख़ास बिक्री नहीं देखने को मिली। त्योहारों के समय लगातार भरी डिस्काउंट और ऑफर्स के बावजूद बिक्री में ज्यादा इजाफा नहीं देखने को मिला। इस बीच साल के आखिरी माह दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प अन्य मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों से बहुत आगे रही। इस बार हीरो मोटरसाइकिल कंपनी ने अपना दबदबा बनाया और पहले दो स्थानों में हीरो की मोटरसीले लिस्टेड रही जिसमे Hero की लोकप्रिय बाइक Hero Splendor पहले नंबर पर रही। वहीं दूसरे नंबर पर हीरो की बाइक Hero HF Deluxe ने स्थान पाया। इसके बाद होंडा मोटर कंपनी का नंबर आया। जहां Honda की दो गाड़ियां तीसरे और चौथे पायदान पर थीं। वहीं Bajaj Auto Limited की सूची में पांचवे स्थान पर जगह बना पाई, लेकिन इस सूची में सबसे ज्यादा 3 गाड़ी Bajaj की ही हैं। वहीं देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Honda Activa इस सूची में तीसरे नंबर पर रही। ध्यान देने वाली बात ये है की पिछली कई रिकार्ड्स में हौंडा की एक्टिवा का ही दबदबा रहा था जो लगातार पहले स्थान में कब्ज़ा किये हुए थी और इस किताब को बनाये रखा था वही हीरो ने इस किताब को अपने नाम कर लिया। Hero Splendor iSmart का BS6 मॉडल नवंबर में लॉन्च हो चुका है। Splendor iSmart भारत की पहली BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाली बाइक है। Splendorमें 113.2 cc का इंजन है। जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में FIS (फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम) टेक्नॉलजी के साथ 109.15cc इंजन दिया गया था। हालांकि इंजन की क्यूबिक क्षमता बढ़ी है, लेकिन बाइक की पावर 9.5hp से घटकर 9.1hp हो गई हैदिसंबर 2019 में कुल 1,93,726 यूनिट्स बिकीं। यह दिसंबर 2018 की तुलना में 8.58 फीसदी ज्यादा है। दूसरे नंबर पर Hero HF Deluxe की 1,38, 951 यूनिट्स बिकीं रही। मारुती की मल्टी पर्पस वैन BS6 इंजन के साथ हुई लांच, जाने फीचर्स और कीमत अगर आप भी सड़क किनारे मोबाइल में करते है बात तो कट सकता है चालान , जाने रिपब्लिक डे के मौके पर Maruti Suzuki अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है ये स्पेशल ऑफर, जाने