किडनी की समस्या का समाधान करे गुडहल का फूल

गुडहल का फूल देखने मे जितना खूबसूरत होता है उतना स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारक होता है। गुडहल के फूल को कई ब्यूटी प्रोडक्ड बनाने मे यूज किया जाता है।

आइये जानते है कि कैसे करे इस्तेमाल गुडहल के फूल का अगर आपको किडनी की समस्या है तो आप गुडहल की पत्ती से बनी चाय का सेवन करे। इसी चाय का लाभ डिप्रेशन के लिये भी होता है।

गुडहल का शरबत दिल और दिमाग को शक्ति प्रदान करता है तथा आप के ममोरी पावर को बढाता है। मुँह मे छाले हो गये है तो गुडहल ले पत्ते चबाए आराम मिलेगा। गुडहल की पत्तियों को पीस कर बालो मे लेप लगाए और तीन घँटे बाद गरम पानी मे धो ले बालो का झडना बन्द हो जाएगा और बाल लम्बे होगे। गुडहल की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से मुहाँसे ठीक हो जाते है।

इस तरह हम गुडहल के इस्तेमाल से बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकते है।

Related News