अधिक मात्रा में खाना खाने से आपको कई तरह की परेशानी होने लगती है. इस बारे में आपको भी पता होगा और कई बार आपके साथ ऐसा हुआ भी होगा. ऐसे ही अधिक मात्रा में खाना खाने से आपको हिचकी भी आने लगती है जिस पर कई तरह की धारणाएं मानी जाती हैं. हिचकी आने के कारण एक बेचैनी सी भरी समस्या होती है जिसको ठीक करने के लिए कई तरह सलाहें दी जाती है. लेकिन इन सब का कोई भी असर नहीं हो पाता है. लेकिन इसके क्या कारण हो सकते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो आप भी नहीं जानते होंगे. कई बार लोग हिचकी को लेकर लोगो मे कई धारणाये आने लगती हैं. कहते हैं हिचकी आये तो समझ ले की कोई आपको याद कर रहा है. लेकिन ऐसा जरुरी नहीं की हिचकि इन्ही वजह से आती है. इसके अन्य कारण भी होते हैं जिनके बारे में हम बता रहे हैं. तो आइये जानते है हिचकी आने के कारण उपायों के बारे में. * ज्यादा मात्रा में भोजन कर लेने की वजह से हिचकी आने लग जाती है. * कभी कभी जल्दी में होते है तो भोजन को भी जल्दी जल्दी में ही करते है जिसकी वजह से भी हिचकी आनी शुरू हो जाती है. * तांत्रिक तंत्र की प्रणाली में गड़बड़ी होने की वजह से हिचकी आनी शुरू हो जाती है. * हानिकारक धुएं कारण भी हिचकी आनी शुरू जो हो जाती है जिसकी वजह से भी हिचकिया आई शुरू हो जाती हो है. * अत्यधिक शराब के सेवन से यह समस्या पनप जाती है. आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी हैं कंडे कुछ ही समय में छूटेगी शराब की लत, घरेलु उपाय देंगे साथ इन संकेतों से भी जान सकते हैं आप गर्भवती हैं या नहीं