इंडोनेशिया के समुद्री क्षेत्र में हुआ हाई स्पीड बोट में धमाका, एक यात्री मृत

इंडोनेशिया : इंडोनेशिया के बाली द्वीप में एक यात्रियों से भरी नावँ में अचानक हुए विस्फोट से एक विदेशी महिला यात्री की मौत हो गयी और विस्फोट से 14 अन्य यात्री आहात हुए. विस्फोट के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है.

हाई स्पीड वाली इस नाव में विस्फोट किस कारण हुआ है उसकी जांच के लिए बम स्काड के दस्ते को काम में लगाया है. हालाँकि इंडोनेशिया की समुद्री सुरक्षा का रिकॉर्ड पहले से ही ख़राब है और इसका समुद्री क्षेत्र हादसों और दुर्घटनाओ के लिए पहले से ही बदनाम रहा है. यहां आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है.

वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है की ये हाई स्पीड बोट यात्रियों को लेकर पास के द्वीप जा रही थी की अचानक उसमे विस्फोट हुआ जिसमे एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी और बोट में सवार 14 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्री पुर्तगाल, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन देश के थे.

Related News