उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया जनसेवा केंद्र का शुभारंभ

उज्जैन/ब्यूरो। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 गीता कॉलोनी स्थित अटल उद्यान में क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसेवा केंद्र का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनील फिरोजिया, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।

जनसेवा केन्द्र की स्थापना महापौर मुकेश टटवाल की मंशा अनुरूप शनिवार को वार्ड क्रमांक 15 में जनसेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के नागरिक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ जो समस्याएं आ रही है उसका भी निराकरण कराने हेतु आवेदन दे सकते हैं। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री विजय कुशवाह, श्री हेमंत गेहलोत, श्री गब्बर भाटी, नगर निगम अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, झोनल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन थे। 

वार्ड क्रमांक 10 अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं मजदुर डायरी के प्रमाणपत्र का वितरण महापौर श्री मुकेश टटवाल, विकास प्राधिकरण के पुर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल क्षैत्रीय पार्षद श्री गब्बर भाटी द्वारा किया गया। हितग्राहियों को प्रतिमाह 600 रूपये की पेंशन प्राप्त होगी। हितग्राहियों को प्रमाण पत्र के साथ एक-एक पौधे का भी वितरण किया गया।

मंदिर दर्शन करने आई युवती से रेप, बारी बारी से आधा दर्जन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन दौरा प्रस्तावित, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

सरकार बेरोजगारों का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण कर रही है-जावेद खान

Related News