मेसेंजर के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले एप्प हाईक ने हाल में अपना हाईक वॉलेट लांच किया है. हाईक ने अपने यस बैंक के साथ मिलकर हाइक वॉलेट फीचर लांच किया है, जिसके चलते अब हाईक यूज़र्स इसके वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही हाईक एप्प में और भी नए फीचर्स जोड़े गए है, जिससे इसका इस्तेमाल और व्यापक तौर पर किया जा सकेगा. हाईक द्वारा जोड़े गए इस फीचर्स में यूज़र्स किसी से चैट करने के साथ-साथ आप उसे पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे. इसमें आपको किसी भी बैंकिंग एप की सहायता नहीं लेना पड़ेगी. वॉलेट टू वॉलेट पैसे ट्रांसफर करने के साथ आप यूपीआई की मदद से बैंक में भी पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हो तो ये जरुरी नहीं है कि वो हाईक का इस्तेमाल करता हो. वही इसमें ब्लू पैकेट के जरिए आप शगुन भी डिजिटली भेज सकते हैं. आप ग्रुप चैट में भी पैसे भेज सकते हो. इसकी खासियत यह होगी जो भी ग्रुप में सबसे पहले इस पैकेट को खोलेगा उसे पैसे मिल जायेगे. हाईक द्वारा जोड़े गए वॉलेट फीचर से हाईक यूज़र्स इसका लाभ ले सकते है. Whatsapp लेकर आयी नया शानदार फीचर्स Google ने जारी किया अलर्ट, अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दे यह 42 एप्स इस APP से हो जाओ No टेंशन, घर बैठे बुला सकेंगे प्लंबर, कारपेंटर और इलैक्टिशियन सावधान: 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर नहीं कर सकेंगे Whatsapp का इस्तेमाल ‘मोबाइल मैत्री’ नाम से एप्प हुई लांच, ऐसे करेगी काम