हिमाचल में पटरी पर लौटा रोजगार, फिर शुरू हुई 250 बड़ी कंपनियां

शिमला: बीते कई दिनों से कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते कई व्यापार थम गए तो कई जगह भारी नुकसान का सामना करना पड़ा तो वहीं कई स्थान पर लॉक डाउन के बाद बड़े से बड़े व्यापार को फिर से नई किरण मिल गई है रोजगार और अपने व्यापार को पटरी पर लाने की. वहीं हिमाचल में लॉकडाउन से गहराए आर्थिक संकट के बीच राहत भरी खबर आई है. धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटने लगा है. उद्योगों की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. 20 अप्रैल को जारी प्रशासनिक आदेशों के बाद सिरमौर में लगभग 250 उद्योगों में उत्पादन शुरू हो गया है. हालांकि, सामाजिक दूरी बनाए रखने को फिलहाल 40 से 50 फीसदी उत्पादन ही हो रहा है, लेकिन करीब साढ़े 12 हजार कामगार व कर्मचारी लौट आए हैं. इसके अलावा सरकार के उपक्रम सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, करीब चार मिनी सीमेंट प्लांट और रसोई गैस सिलिंडर बनाने वाली इकाइयों को भी मंजूरी दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 450 उद्योग पंजीकृत हैं. इनमें फार्मा से जुड़े उद्योगों की संख्या सबसे अधिक है. 20 अप्रैल के बाद मिली रियायत के बाद दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग का उत्पादन करने वाली कंपनियों को सशर्त कार्य करने की अनुमति दी गई है. जिले में लगभग 35 हजार लोग उद्योगों में रोजगार कमा रहे हैं. इनमें करीब साढ़े 12 हजार लोग कार्य पर लौट आए हैं. कंपनी प्रबंधन के आग्रह पर प्रशासन ने इनके मूवमेंट पास बना दिए हैं. सिरमौर में कालाअंब, मोगीनंद और पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र हैं. उद्योगों शुरू होने से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अन्य लोगों को भी राहत मिलने की उम्मीद है. जिला उद्योग प्रबंधक जीएस चौहान ने करीब 250 उद्योग में कार्य शुरू होने की पुष्टि की है. 

निजी वाहन का नहीं होगा प्रयोग: जंहा इस बात का पता चला है कि सोशल डिस्टेंस की विशेष अनुपालना करने की उद्योग प्रबंधन को हिदायत दी गई है. उद्योग में तीन पंक्तियों में होने वाले कार्य अब दो पंक्तियों में करने पड़ रहे हैं. कामगारों की संख्या में कटौती की गई है. इस लिहाज से उत्पादन फिलहाल 50 फीसदी या इससे कम हो रहा है. कार्यस्थल को सैनिटाइज करना अनिवार्य है. कर्मचारियों व कामगारों के लिए हाथ धोने, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा है.

दक्षिण अफ्रीका में यदि सामन्य रहे हालात तो मिल सकती है लॉकडाउन से छूट

जापान में बढ़ा कोरोना का कहर, फिर मिले 90 संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतीन कोसा का बड़ा बयान, कहा- इस्तांबुल के हालात हुए वुहान के सामान

Related News