सीएम जयराम ठाकुर ने खोला बजट का पिटारा, इन योजनाओं को मिली नई मंजिल

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करते समय अटल बिहारी वाजपेयी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा का जिक्र अपने बजट भाषण में किया. मुख्यमंत्री कहा कि हिमाचल सरकार 60 लाख तक का निवेश करने पर 25 फीसदी सब्सिडी देगी. खेल इंफ्रा निर्माण के लिए 70 करोड़ के बजट. कई योजनाओं के लिए लोन एग्रीमेंट स्थापित किए जाएंगे एवं नई योजनाओं के प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिये 100 करोड़ का बजट. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिंजौर नालागढ़ फोरलेन के जल्द भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा. हमीरपुर मंडी और पोंटा शिलाई रोहड़ू नेशनल हाइवे को डबल लेन बनाया जाएगा. जिसपर 2597 करोड़ रुपये खर्च होगा. खेल इंफ्रा निर्माण के लिए 70 करोड़ के बजट का प्रस्ताव किया जा रहा है.

1.दाड़लाघाट में बस अड्डा बनेगा. नाहन में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग. बस अड्डों के निर्माण को 77 करोड़ 50 लाख, हमीरपुर में एक आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा.

2.पर्यटन की योजना नई राहें नई मंजिलें के लिए 50 करोड़ का बजट प्रावधान. सूरजकुंड की तर्ज पर शिल्प मेले लगाये जाएंगे. प्रदेश में 65000 लकड़ी के खंभे बदले जाएंगे. कम वोल्टेज बिजली की समस्या दूर करने के लिए 158 करोड़ का बजट.

3.हिमाचल में 60 लाख तक का निवेश करने पर 25 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार. 30 फीसदी महिलाओं के लिए होगा. हस्तशिल्प को प्रोत्सहित करने को परमरा योजना.

4. जल गार्डों ओर पैरा फिटरों के मासिक मानदेय में 300 रुपये बढ़ोतरी. जल रक्षक पैरा फिटर का 300 बढ़ा मानदेय। हिम स्टार्टअप योजना घोषित.

दो से अधिक बच्चे वालों के लिए योगी सरकार का नया कानून ! नहीं मिलेंगी कई सुविधाएं

अब चीन भी बोल रहा नमस्ते, बॉर्डर पर भी हुआ कोरोना का असर

नए मोटर वाहन कानून पर बोले नितिन गडकरी, कहा-मरने वालों की संख्या में कमी आई...

 

Related News