शिमला: हिमाचल प्रदेश के हजारों दुग्ध उत्पादकों को मिल्कफेड की तरफ से बड़ा झटका लगा है, सरकारी उपक्रम ने भैंस के दूध के दामों में 4.81 रुपये प्रति लीटर कटौती की है, सूबे के पशुपालकों से मिल्कफेड अब 34.33 के बजाय 29.52 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध खरीदेगा. राज्य मिल्क फेडरेशन ने पंजाब का हवाला देते हुए 5.6 फैट और 8.0 एसएनएस वाले दूध की कीमत में कटौती कर दी है, दूध संग्रह केंद्रों में नए रेट चार्ट की अधिसूचना सोमवार से लागू कर दी गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में छूट की ख़बरें झूटी, सरकार ने बताई हकीकत हालांकि, मिल्कफेड बाजार में उपभोक्ताओं को पहले के अनुसार ही 40 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेचेगा, दाम बढ़ाने की मांग कर रहे दुग्ध उत्पादकों को राहत देने के बजाय मिल्कफेड से बड़ा झटका लगा है, मिल्क फेडरेशन के फरमानों से दुग्ध उत्पादकों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश है. स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि रोजाना 10 लीटर दूध बेचने वालों को 50 रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है. शेयर बाजार : बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 36 हजार के नीचे पंहुचा, निफ़्टी का भी बुरा हाल उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार से किसान हित में फैसला वापस लेने की मांग की है, इंटक जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल भंगालिया ने दूध के खरीद मूल्य में कटौती पर कड़ा विरोध प्रदार्शित किया है. राज्य मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा का कहना है कि फेडरेशन अब तक पंजाब की तर्ज पर दूध की कीमत उत्पादकों को देता आ रहा है, भैंस के दूध के मूल्य में कटौती भी पंजाब की तर्ज पर ही की गई है. खबरें और भी:- शेयर बाजार : बाजार के लिए 'अमंगलमय' रहा मंगलवार का दिन, हुई इतनी गिरावट देश में 18 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्‍टर्ड, मगर सिर्फ 62% में हो रहा कामकाज, 6 लाख से ज्यादा बंद HDFC का नया एप एक हफ्ते में ही ठप, फिर लॉन्च होगा पुराना एप