HPPSC job recruitment 2017 : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर, ऑफिसर, कंट्रोलर एवं सब-एडिटर पदों पर भर्ती लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - 12 वीं (साइंस) डिग्री (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) / बी.वी.एससी. एंड ए.एच. / स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन / पब्लिक रिलेशन्स / पब्लिक रिलेशन्स एंड एडवरटाइजिंग) / एम.ई. / एम.टेक. / एम.एससी. अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 58 पद रिक्त पदों का नाम - 1. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) 2. वेटनरी ऑफिसर (Veterinary Officer) 3. साइंटिफिक ऑफिसर (Scientific Officer) 4. असिस्टेंट कंट्रोलर (Assistant Controller) 5. सब-एडिटर (Sub-Editor) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 25-04-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 3 - 10,300-34,800 /- रुपये एवं 4,400 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 4 - 10,300-34,800 /- रुपये एवं 5,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 5 - 10,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/file.axd?file=2017/4/Advertisement No. 5_2017.pdf ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान सरकारी नौकरी की पाने के लिए करें कुछ ऐसा MNIT में आई वैकेंसी के लिए 20 अप्रैल तक होगें आवेदन इंजीनियरिंग डिग्री/ P.Hd. इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर