बड़ा खुलासा: राज्यों को सीधे बिजली बेचकर, हिमाचल कामना चाहता है मुनाफा

शिमला: ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश ने अब देश के अन्य राज्यों को सीधे बिजली बेचकर मुनाफा कमाने की तैयारी शुरू कर चूका है. जंहा अभी कमीशन देने के साथ सेंट्रल एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से बिक्री होती है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया से प्रदेश को करीब 650 करोड़ की सालाना आय हो रही है. इस आय को बढ़ाकर 1200 करोड़ तक बढ़ाने की योजना के तहत निजी कंसल्टेंसी फर्म का सहारा लेने का भी प्रस्ताव है. जल्द ही इस मामले को अंतिम रूप देकर मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

वहीं इस बात का पता चला है कि वर्तमान में हिमाचल गर्मियों के मौसम में विभिन्न राज्यों को बिजली बेचता है. गर्मियों के सीजन में हिमाचल में अधिक बिजली की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में गर्मियों में दी गई इस बिजली को हिमाचल सर्दियों में उत्पादन कम होने की स्थिति में वापस लेकर काम चलाता है. जंहा बीते साल से ही प्रदेश ने पड़ोसी राज्यों को गर्मियों से राहत पहुंचाने के लिए बैंकिंग पर दी गई बिजली को ब्याज सहित वापस लेना शुरू किया है. इससे पहले जितनी बिजली दी जाती थी, उतनी ही वापस लेते थे.

जानकारी के अनुसार अब एक और नई व्यवस्था करते हुए बिजली बोर्ड ने स्वयं दूसरे राज्यों को बिजली बेचने की योजना तैयार की है. इसके तहत जहां कमीशन का खेल समाप्त हो जाएगा वहीं, हिमाचल को बिजली के अच्छे दाम भी मिल सकेंगे. बीते मंगलवार यानी 4 फरवरी 2020 सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि रामसुभग सिंह ने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 9 बाइक जब्त, दो चोर गिरफ्तार

सीतापुर दरी फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, गैस रिसाव की वजह से 7 लोगों की मौत

बच्चा चोरी की खबर फैलाकर किसानों को बुरी तरह मारा

Related News