नाक से गाने के लिए मशहूर हैं हिमेश रेशमिया, पहली पत्नी को दे चुके हैं तलाक

बॉलीवुड में अपनी आवाज के दम पर लाखों दिलों में राज करने वाले मशहूर एक्टर, सिंगर हिमेश रेशमिया का आज जन्मदिन है. आज हिमेश अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. आप सभी जानते ही होंगे हिमेश ने कई बेहतरीन सांग्स दिए हैं जो आज भी लोगों की धड़कनों में बसे है. लोग उनके गानों को बहुत पसंद करते हैं. वह नाक से गाने वाले सिंगर्स में गिने जाते हैं. यह उनका अपना एक स्टाइल है जिसके दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था. आपको बता दें कि उनके पिता विपिन रेशमिया, जो एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं और उनकी माता मधु रेशमिया हाउस वाइफ हैं. वहीं हिमेश ने अपनी स्कूली शिक्षा हिल ग्रेंज स्कूल, मुंबई से पूरी की और वह सिंगर ही बनना चाहते थे. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में कर दी. साल 1998 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' उनकी पहली फिल्म रही और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद हिमेश ने सलमान खान की कई फिल्मों के लिए गाना गाये जो सुपरहिट हुए.

अब बात करें एक्टिंग के बारे में तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर' से की. इस फिल्म में उन्हें पसंद किया गया और इस फिल्म के बाद वह 'कजरारे', 'खिलाड़ी 786', 'द एक्सपोज', 'अक्सर', 'दमादम', 'ए न्यू लव स्टोरी', जैसी कई फिल्मों में नजर आए. वैसे हिमेश अपनी निजी जिंदगी के लिए भी मशहूर है. उन्होंने पहली शादी कोमल नाम की एक लड़की से की थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक चल ना सकी. दोनों का एक बेटा भी है लेकिन अब  दोनों अलग हो गए. कोमल से अलग होने के बाद हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी की और अब वह उन्ही के साथ रहते हैं.

यूजर ने कहा- 'एक बीवी नहीं संभली चले हैं ज्ञान बांटने', डायरेक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रिलीज हुआ फिल्म कश्मीरियत का पहला पोस्टर

कंगना के लिए बोला यह मशहूर क्रिकेटर- 'जो समर्थन नहीं कर सकते अपना मुँह बंद रखे'

Related News