हिमेश सलमान के बारे में बोले : 'तेरा तेरा तेरा सुरूर'

बाॅलीवुड में एक बेहतरीन संगीतकार की भुमिका निभाने वाले और खास तौर पर संगीत के क्षेत्र में पहचाने जाने वाले संगीतकार हिमेश रेशमिया को आज के समय में कौन नही जानता। खास बात तो यह है कि हिमेश रेशिमिया कि पहचान संगीत के क्षेत्र में बनी हुई है। लेकिन वह एक अभिनेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाने से नहीं चूके.

अब एक बार फिर से हमारे हिमेश के चर्चे है. संगीतकार हिमेश रेशमिया का कहना है कि उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान सलमान खान का है। संगीतकार ने कहा कि वो हमेशा इस सुपरस्टार के साथ काम करते रहेंगे. 

हिमेश ने अपनी शुरआत सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से 1998 में की थी और उसके बाद भी वो सलमान की ‘तेरे नाम’, ‘बॉडीगार्ड’’, और ‘प्रेम रतन धन पाओ’ जसी फिल्मों के संगीतकार रहे. इसके साथ ही साथ हिमेश रेशमिया ने सलमान की तारीफो के पुल बांधते हुए कहा कि, सलमान मेरे गीतों को काफी पसन्द भी करते है.

'भीगे होंठ' पर शान का बिंदास 'पोल डांस', देखें तस्वीरें

Related News