नई दिल्ली: इंग्लिश मीडियम से पड़े विधार्थियो को अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे गए हिंदी के प्रश्नो से काफी परेशानी होती, ऐसे में हम आपके लिए हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे प्रश्नोत्तर लेकर आए है, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद करेंगे. 1. 'कोई' विशेषण है ? सार्वनामिक विशेषण 2. 'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ? वर्तमानकाल 3. नाक कौन-सा लिंग है ? स्त्रीलिंग 4. समास कितने प्रकार के होते हैं ? 6 5. नवयुवक कौन-सा समास है ? कर्मधारय 6. प्रतिदिन कौन-सा समास है ? अव्ययीभाव 7. देशभक्ति कौन-सा समास है ? तत्पुरुष 8. नीलकंठ कौन-सा समास है ? बहुव्रीहि 9. पाप-पुण्य कौन-सा समास है ? द्वंद्व 10. दोपहर कौन-सा समास है ? द्विगु समास 11. 'मैं आज नहीं पढूँगा' कौन-सा वाक्य है ? निषेधवाचक वाक्य 12. 'ओह! यह पिट ही गया' कौन-सा वाक्य है ? विस्मयवाचक वाक्य 13. 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ? संकेतवाचक वाक्य 14. 'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन-सा वाक्य है ? इच्छावाचक वाक्य 15. 'रसभरा' कौन-सा तत्पुरुष समास है ? करण-तत्पुरुष 16. 'स्वर्गप्राप्त' कौन-सा तत्पुरुष समास है ? कर्म-तत्पुरुष 17. 'यथासंभव' कौन-सा समास है ? अव्ययीभाव 18. 'वीणापाणि' कौन-सा समास है ? बहुव्रीहि समास 19. 'दुअन्नी' कौन-सा समास है ? द्विगु समास 20. पदबंध कितने प्रकार है ? 3 प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है भूगोल के यह प्रश्न 10 जुलाई में घटी कुछ महत्वपूर्ण घटनाए सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी