हिंदी व्याकरण के यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में करेंगे आपकी मदद

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के प्रश्नो में अक्सर विधार्थियो के नंबर कम रह जाते है, जिसकी वजह से विधार्थी बोर्ड द्वारा आयोजित की प्रतियोगी  परीक्षाओ  को पास करने में असफल हो जाता है

1. रचना की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?   3 

2. संज्ञा के कितनें भेद हैं ?  5 

3. विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?  8 

4. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है? कुलीन

5. 'यथासमय' समास है ? अव्ययीभाव

6. 'प्रत्येक' समास है ? अव्ययीभाव

7. 'तिरंगा' है ? बहुव्रीहि समास

8. 'कवि' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?  कवयित्री

9. 'सूर्य' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?  सूर्या

10. 'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ? अपादान

11. 'वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?  करण

12. 'माँ ने बच्चे को सुलाया' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है ? कर्म

13. 'अध्यापक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? अध्यापिका

14. 'नायक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? नायिका

15. 'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? महाशया

2016 की प्रतियोगी परीक्षाओं में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न, भाग-2

दिल्ली यूनिवर्सिटी के PGDAV College में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी

विश्व से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो हर प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने वाले को पता होना चाहिए

 

Related News