1- मुझे तेरी मासूमियत देरी याद दिलाती है, शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है। 2- कोई दौलत में नाज़ करें, कोई सौहरत में नाज करे। जिसे मिले शाम की मुबारक बाद हमसे, वो हमारी शुभकामनाओं पर नाज़ करें। 3- दीप तो आंधी में भी जला करते हैं तो काँटों में भी खिला करते हैं खुशनसीब होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं. हसीं शाम मुबारक हो 4- शाम का ये रंगीन शमा है, ठंडी हवा चलने लगी है, सूरज भी अब ढलने लगा है, पर तू न जाने कहा सोया है. 5- बारिश की बूंदो में, इस शाम की मस्त फ़िज़ाओं में, नन्ही सी परी आपको विश करती है. अच्छी शाम आप की खातिर। 6- शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है, सपनो के सिवा न कुछ पास होता है, आपको बहुत याद करते हैं हम, यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है 7- काश कभी ये शाम न ढले, काश ये शाम मुहब्बत की न रुके, हो जाये दिल की सारी चाहत पूरी, और दिल की कोई चाहत न बचे. 8- रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी, दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा, उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी, आपको सुहानी शाम मुबारक हो. 9- दिल से दिल की बस यही दुआ है आज फिर से हमको कुछ हुआ है शाम ढलते ही आती है याद आपकी लगता है प्यार आपसे ही हुआ है 10- बागों में फूल खिलते रहेंगे, रात में दिए जलते रहेंगे है, दुआ है खुदा से की आप खुश रहो, बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे. गुड इवनिंग.