भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान ने राज्य की सियासी में भूचाल ला दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'मैं हिंदुत्व को धर्म नहीं मानता, हिंदुत्व में यह है कि जो हमारी बात नहीं माने उसे डंडा मारो,उसका घर तोड़ दो उससे पैसे खा जाओ।' दरअसल, दिग्विजय सिंह जबलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'हमारा सनातन धर्म है हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते, सनातन धर्म के आयोजन में नारा लगता है कि 'धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो', ये सनातन धर्म है, लेकिन हिंदुत्व में यह नहीं है। हिंदुत्व का मतलब है कि जो हमारी बात नहीं माने उसे डंडा मारो, उसका घर तोड़ दो उससे पैसे खा जाओ।' दिग्गी राजा ने आगे कहा कि, 'आप ये क्यों भूल जाते हो कि आपके पड़ोस में बजरंग दल के नेता बलराम सिंह सपना के ISI (पाकिस्तानी एजेंसी) से लिंक थे। पाकिस्तानी एजेंसी से पैसा लेकर जासूसी करने के मामले में 20 लोग उनके साथ पकड़े गए। ध्रुव सक्सेना, भोपाल भाजपा IT प्रमुख भी ISI के लिए जासूसी कर रहे थे। मेरी घोर आपत्ति इस बात की है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन लोगों के खिलाफ NSA क्यों नहीं लगाया? उनको जमानत कैसे होने दी ? उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं की? दिग्विजय सिंह के इन बयानों के बाद भाजपा ने भी उनपर करारा पलटवार किया है। भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'मुगलिया सल्तनत के पैरोकार मिस्टर बंटाधार जी आप और आपके चेले कभी हिंदू पर कभी हिंदुत्व पर कभी सनातन पर सवाल खड़े करते हैं। कभी भगवा को आतंकवाद बता दो, कभी जाकिर नायक को शांतिदूत कहते हो कभी राम मंदिर निर्माण की तारीख गलत बताते हो। आपने कभी आतंकी संगठन JMB पर सवाल उठाया ? अभी इतने आतंकवादी पकड़े गए, क्या आपने सवाल उठाया है ? इन्हीं पर सवाल क्यों उठाते हो? ये जानबूझ कर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।' सिंगरौली आकर कमलनाथ ने MP सरकार पर कसा तंज, कहा- 'शिवराज के 'सिंगापुर' का हाल बेहाल' 'ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं', दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान एक अनार सौ बीमार! कर्नाटक में 'कुर्सी' की लड़ाई में शामिल हुआ तीसरा नाम, कांग्रेस की टेंशन बढ़ी