नई दिल्ली : दूसरे विश्व युद्ध की दौरान अमेरिका ने जपान के हिरोशिमा नामक नगर में 6 अगस्त, 1945 के दिन ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम बम गिराया था. इस बम ने हिरोशिमा नगर में तबाही फैला दी थी. इसके धमाके का असर लगभग 13 कि. मी. तक हुआ था. उस समय इस हिरोशिमा की कुल आबादी ही 3.5 लाख के आसपास थी और इस धमाके ने 1 लाख चालीस हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगियाँ निगल ली थी. इस हमले में बहुत बड़ी संख्या में बच्चे, बूढे़ और स्त्रियॉं मारी गई थी. इस हमले के बाद भी पैदा हुए विकिरण के प्रभाव से कई लोगों की मौतें हुई. जापान पर किसी भी देश द्वारा होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था. इतना ही नहीं अमेरिका ने इसके बाद भी अपनी बर्बरता जारी रखी और इस हमले के ठीक तीन दिन बाद 9 अगस्त को ‘फ़ैट मैन’ नामक प्लूटोनियम बम नागासाकी पर गिराया. इस दूसरे हमले में भी जापान के लगभग 74 हज़ार निर्दोष लोग मारे गए थे. इसके बाद भी अमेरिका ने जापान पर हमला जारी रखा जिसके बाद जापान ने 14 अगस्त को अमेरिका के सामने समर्पण कर दिया. जापान के समर्पण करने के बाद ही यह विश्व युद्ध समाप्त हुआ. ख़बरें और भी.... लादेन के बेटे की शादी, 9 /11 के प्लेन हाईजैकर के साथ Video: इस वजह से ट्विटर पर बांधे जा रहे हैं इस चीनी लड़की के तारीफों के पूल Video: लड़ते-लड़ते पहली महिला ने फाड़े दूसरी महिला के कपडे दिल्ली के बाद अब मेक्सिको में भी मिले 11 शव