शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार (26 मार्च) को कुछ बदमाशों ने हरियाणा STF के जवानों पर हमला कर उनसे उनके हथियार छीन लिए। पुलिस ने इस घटना के बाद छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केरटू गांव का है। पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक ने बताया है कि हरियाणा STF की एक टीम 25 हजार के इनामी बदमाश जबरुद्दीन को पकड़ने के लिए केरटू गांव पहुंची थी। STF की इस कार्रवाई से आक्रोशित जबरूद्दीन के समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया और गिरफ्तार आरोपी को पुलिस टीम की हिरासत से फरार होने में सहायता की। वहीं, बताया जा रहा है कि, इस हमले में STF के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया था। उधर, इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। SP अभिषेक ने रविवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में 21 नामजद सहित 40 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, हमला, आपराधिक बल प्रयोग सहित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। वहीं 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस ने STF टीम से छिनी गई पिस्तौल और दस कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। इसी के ही साथ पुलिस टीम बाकी आरोपियों को दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। बता दें कि, काफी समय से फरार चल रहे बदमाश जबरूद्दीन को पकड़ने के लिए हरियाणा STF की टीम केरटू गांव पहुंची थी। टीम रविवार को आरोपी को अरेस्ट कर अपने साथ ले जा रही थी। इसी दौरान जबरूद्दीन के परिजनों और उसके समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने जवानों के हाथों से सरकारी बंदूक छीन ली। इस दौरान जबरूद्दीन के लोगों ने STF टीम को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। घटना के दौरान हत्या का आरोपी जबरुद्दीन भाग निकला। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पत्नी ने नहीं पकाया मांस, तो पति ने चाक़ू से गला रेतकर उतारा मौत के घाट निशा और सऊद के नाज़ायज़ रिश्तों की भेंट चढ़े दो मासूम, माँ ने ही कर डाला दोनों बच्चों का क़त्ल पंजाब: लड़ाई में विरोधी गुट का साथ देने पर युवक का कर दिया ऐसा हाल