नेपाल में चुनाव आयोग का कहना है कि, संसदीय और प्रांतीय चुनाव के पहले भाग में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. इसके अलावा आयोग का कहना है कि लगभग 4500 केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, सिर्फ दो केंद्रों पर कुछ गड़बड़ी हुई लेकिन वहां पर दोबारा मतदान कराया जाएगा. बता दे कि, मुख्य चुनाव आयुक्त एपी यादव का कहना है कि, ''आपको यह बताने में हमें प्रसन्नता हो रही है कि 32 ज़िलों में पहले चरण के मतदान में हमें ऐतिहासिक सफलता मिली है. अधिकतर मतदान शांतिपूर्ण रहा.'' उन्होंने ये भी कहा कि, चुनाव आयोग अब 7 दिसंबर को 45 ज़िलों में होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर ध्यान केंद्रित करेगा. बता दे कि, नेपाल में दो चरणों में हो रहे चुनाव में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय सभाओं के लिए 550 सदस्यों को चुना जाना है. हालांकि, यह पहला मौका है जब नेपाल के लोग नए संविधान के मुताबिक अपना प्रधानमंत्री और प्रांतीय सभाओं के लिए सदस्य सीधे चुनाव के ज़रिए चुन रहे हैं. बता दे कि, चुनाव में मुख्य मुकाबला वाम मोर्चा और नेपाली कांग्रेस के बीच होगा. वहीं वाम मोर्चा का कहना है कि, "नेपाल में भूकंप के बाद, तराई में संविधान को लेकर विवाद हुआ, मधेसी राजनीतिक दल आगे आए और उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर अवरोध खड़े किए, भारत ने उसका समर्थन किया, वो अच्छा नहीं था". जानकारों का मानना है कि, नेपाली कांग्रेस को कड़ी चुनौती दे रही है. ये भी पढ़े 'द स्वीडिश एकेडमी' से जुड़े व्यक्ति पर लगा प्रतिबन्ध भारतीय मुक्केबाजों का अमेरिका दौरा रद्द पाकिस्तान की हिंसक झड़प में 10 मरे, 250 घायल