आज 11 मार्च का इतिहास कुछ कहता है खास

11 मार्च के में इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

11 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1996 - सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी के ख़िलाफ़ फ़तवा को ईरान ने वापस लिया. 1999 - इंफोसिस कंपनी पहली भारतीय कंपनी है जो नशदाक (NASDAQ) अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की सूची में आई. 2001 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान का एशिया के चार देशों की यात्रा पाकिस्तान से प्रारम्भ, अन्नान कश्मीर पर भारत के रुख़ से सहमत, बौद्ध प्रतिमाओं के ध्वंस के संबंध में तालिबान ने अन्नान का अनुरोध ठुकराया. 2004 - स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में 190 मरे, 1200 घायल. 2006 - यूनानी संसद ने दाह-संस्कार को अनुमति देने वाले क़ानून को बहुमत से पारित किया. 2008 - मेघालय में 8वीं विधान सभा के 57 सदस्यों ने शपथ ली. उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों में विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित हुआ. पाकिस्तान के लाहौर में दो आत्मघाती विस्फोटों में 26 लोग मारे गये. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एंडेवर ने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी.

11 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1915 - विजय हज़ारे, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी. 1925 - मदनसिंह मतवाले - हैदराबाद रियासत के साथ संघर्ष करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक. 1927 - वी. शांता - रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भारतीय महिला चिकित्सक हैं.

11 मार्च को हुए निधन 1699 - शम्भाजी - शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी थे. 1980 - चन्द्रभानु गुप्त - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री.

11 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव अंडमान-निकोबार दिवस.

भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को जन्म दिवस की बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

10 मार्च के इतिहास में जानिए क्या है खास

 

Related News