इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ़ है कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी, लेकिन हम आपको आज 15 अगस्त से जुड़ा इतिहास बताने जा रहे हैं. 15 अगस्त के दिन ही देश-विदेश में और भी कई घटनाएं घटी है, आइए जानते है आज उनके बारे में... 1. 15 अगस्त 1519 के दिन पनामा शहर बनाया गया था. 12. पंद्रह अगस्त 1772 को ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा विभिन्न जिलों में अलग सिविल और आपराधिक अदालतों के गठन का फैसला लिया गया था. 13. पंद्रह अगस्त, 1854 को ईस्ट इंडिया रेलवे द्वारा कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसका संचालन 1855 में शुरू हो गया था. 4. पंद्रह अगस्त 1872 को ब्रिटिश राज से भारत को आजादी दिलाने में शामिल रहने वाले महर्षि अरबिंदो घोष ने जन्म लिया था. 5. पंद्रह अगस्त, 1950 के दिन ही असम भीषण भूकंप आया था, जिसके कारण यहां करीब 1500-3000 लोग मौत की चपेट में आ गए थे. 6. भारत की आजादी के समय के वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के प्रेस सचिव कैंपबेल जॉनसन के मुताबिक़, मित्र देश की सेनाओं के सामने जापान के आत्म समर्पण की दूसरी वर्षगांठ 15 अगस्त को पड़ रही थी, इस कारण इसी दिन भारत को आजाद करने का फैसला लिया गया था. 7. पंद्रह अगस्त के ही दिन भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस होता है. दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945, ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त, 1971 को और फ्रांस ने कांगो को 15 अगस्त, 1960 को आजाद किया था. भारत का यह शहर है सबसे अनोखा, जहां 15 अगस्त को नही बल्कि इस दिन मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस : हर भारतीय को पता होनी चाहिए ये बातें, जानिए कैसे आजाद हुआ हिन्दुस्तान ? 365 दिनों में से आजादी के लिए 15 अगस्त की ही तारीख क्यों चुनी, जानिए वजह ? बकरीद-रक्षाबंधन-स्वतंत्रता दिवस के लिए योगी सरकार सख्त, इस फैसले से पुलिसकर्मियों में मची हलचल