15 फ़रवरी : खगोलशास्त्री गैलीलियो के जन्म दिवस के साथ जानें आज का इतिहास

आज 15 फ़रवरी के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

15 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1564 - महान खगोलशास्त्री गैलीलियो का जन्म. 1677 - इंग्लैंड नरेश चार्ल्स द्वितीय ने फ़्रांस के ख़िलाफ़ डचों से गठबंधन किया. 1763 - प्रसिया और आस्ट्रेलिया के बीच शांति संधि हुई. 1798 - फ़्रांस ने रोम पर कब्ज़ा कर उसे गणराज्य घोषित किया. 1806 - फ़्रैंको, प्रसियन संधि के बाद प्रसिया ने ब्रिटिश जहाज़ों के लिए अपने बंदरगाह बंद किये. 1869 - उर्दू के शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का निधन. 1890 - अमेरिकी युद्धपोत मेने हवाना बंदरगाह पर विस्फोट से उड़ा दिया गया. 1906 - ब्रिटेन की लेबर पार्टी का गठन. 1909 - एकापुल्को मैक्सिको में फ़्लोरेंस सिनेमागृह में आग से 250 लोगों की मृत्यु. 1944 - ब्रिटेन के सैकड़ों विमानों ने बर्लिन पर बमबारी की. 1967 - भारत में चौथी लोकसभा के लिए चुनाव हुए. 1970 - इस्रायली पाइप लाइन का उद्घाटन हुआ. 1982 - श्रीलंका द्वारा राजधानी का कोलम्बो से जनवर्धनपुर को स्थानांतरण. 1989 - सोवियत संघ की आख़िरी सैनिक टुकड़ी अफ़ग़ानिस्तान से वापस. 1991 - ईराक ने कुवैत से हटने की घोषणा की. 1995 - ताइवान के रात्रि क्लब में आग लगने से 67 लोग मारे गए. 2006 - पाकिस्तान की कैबिनेट ने दक्षिण एशिया मुक्त क्षेत्र समझौता (साफ़्टा) स्वीकार किया. 2009 - सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों ने विमान ईधन (एटीएफ) की क़ीमतो में 3.7% की कमी की.

15 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति 1872 - विलियम मैल्कम हेली -उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल थे. 1921 - राधाकृष्ण चौधरी, भारतीय इतिहासकार व लेखक (मृत्यु- 1985) 1984 - मीरा जेसमिन - भारतीय अभिनेत्री 1949 - राधावल्लभ त्रिपाठी - संस्कृत भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकार के रूप में जाने जाते हैं. 1922 - नरेश मेहता- ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी के यशस्वी कवि

15 फ़रवरी को हुए निधन 1869 - मिर्ज़ा ग़ालिब - भारतीय शायर (जन्म- 1797) 1948 - सुभद्रा कुमारी चौहान, प्रसिद्ध कवयित्री

15 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव उत्पादकता सप्ताह.

15 फरवरी को इतिहास रचेगा ISRO, रिकॉर्ड 104 उपग्रह छोड़ेगा

14 फरवरी : वैलेंटाइन डे का इतिहास

 

Related News