नई दिल्ली: 21 अगस्त को घटित हुई कुछ ऐसी घटनाए जिसका बन गया इतिहास, तो चलिए जानते है उसी इतिहास के बारे में - 21 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1915 - पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा 1718: तुर्की और वेनिस के बीच शांति संधि. 1772: स्वीडन में गुस्ताव तृतीय ने विद्रोह कर 50 वर्ष पुराने संसद के शासन को समाप्त कर तानाशाही स्थापित की. 1790: जनरल मीडोस की अगुआई में ब्रिटेन की सेना ने तमिलनाडु के दिंदीगुल पर कब्जा किया. 1842: तस्मानिया के शहर होबर्ट की स्थापना. 1915: प्रथम विश्व युद्ध में इटली ने तुर्की के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की. 1931: पंडित विष्णु दिगंबर का देहांत. 1938: इटली में सार्वजनिक और हाई स्कूलों में यहूदी शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा. 1959: हवाई अमेरिका का 50 राज्य बना. 1963: बुद्ध मंदिर पैगोड़ा में छापे के विरोध में दक्षिण वियतनाम में मार्शल लॉ की घोषणा. 1965: रोमानिया में संविधान लागू हुआ. 1968: चेकोस्लोवाकिया के पराग्वे पर सोवियत संघ के नेतृत्व में हमले की घोषणा स्थानीय रेडियो पर की गई. 1972: वन्यजीव संरक्षण कानून पास हुआ. 1986: कैमरुन में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैसों से 2000 की मौत. 1991: लातविया ने संयुक्त सोवियत संघ रूस से आजाद हाने की घोषणा की. 1993: मार्स आब्र्जवर के साथ नासा का सुपर्क टूटा. 2000 - दक्षिण-पूर्वी आर्देक प्रान्त में लगी आग से 1600 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़े वन नष्ट, रूसी पनडुब्बी के सभी 118 सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि. 2003 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया. 2005 - बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच संघर्ष विराम का समझौता सम्पन्न. 2006 - इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने नरसंहार ट्रायल में भाग लेने से इन्कार किया. 2008 - श्रीनगर और पाक अधीकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा पुनः प्रारम्भ. मून मिशन पर भारत ने नासा से हाथ मिलाया. 21 अगस्त को जन्मे व्यक्ति 1871 - गोपाल कृष्ण देवधर - भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेवक. 1978 - भूमिका चावला - भारतीय अभिनेत्री 21 अगस्त को हुए निधन 1931 - विष्णु दिगम्बर पलुस्कर, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक 1978 - वीनू मांकड़ - भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे. इनका नाम विश्व के श्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिना जाता है. 1981 - काका कालेलकर - भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक 2006 - शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँन 2007 - क़ुर्रतुलऐन हैदर - उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका थी. 1948 - वामनराव बलिराम लाखे - भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक. जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. रक्षा मंत्रालय ने निकाली बंपर भर्ती उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के कई पदों पर निकली भर्ती उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 190 पदों पर निकली भर्ती