जानिए की क्या कहता है 24 जून का इतिहास -कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान रानी दुर्गावती की पुण्य तिथि के साथ ही साथ आज के इतिहास में घटित अन्य घटनाएँ ,जन्में व्यक्ति और अन्य बातों को जानकारी हम भी अपने जीवन के लिए कुछ सीख ले सकते है. आइए अब हम इतिहास की उन बातों को जानतें है - 24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने. 2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता. 2006 - फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त. 2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई. 2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया. 24 जून को जन्मे व्यक्ति 1897 - ओंकारनाथ ठाकुर - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक 1885 - तारा सिंह - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता. 1863 - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान थे. 24 जून को हुए निधन 1564 - रानी दुर्गावती - भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक. 1881 - पंडित श्रद्धाराम शर्मा - 'ओम जय जगदीश हरे' आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी. 23 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस 22 जून का इतिहास-अमेरिका द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जानिए क्या कहता है 21 जून का इतिहास ?