30 अप्रैल -दादा साहब फाल्के के जन्म दिवस के साथ जानिए आखिर क्या कहता है आज का इतिहास

आज 30 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें, घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

30 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2008 - चालक रहित विमान लक्ष्य का उड़ीसा के बालासोर ज़िले के चाँदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. 2007 - नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगाकर रिकार्ड बनाया. 2006 - 2011 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप को मिली. 2005 - नरेश के असाधारण अधिकार बरकरार रखते हुए नेपाल में इमरजेंसी समाप्त. 2004 - फजुला (ईराक) में हिंसा में 10 अमेरिकी सैनिक मारे गये. 2002 - पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में वृद्धि के लिए जनमत संग्रह सम्पन्न. 2001 - फिलीपींस में एरुत्रादा समर्थकों द्वारा तख्ता पलट का प्रयास. 2000 - आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न. 1999 - लेविंस्की-क्लिंटन मामले को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार माइकल इशिकॉफ़ को अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्रिका न्यूज वीक का 'नेशनल मैंगनीज अवार्ड' प्रदान किया गया, हिन्द महासागर के द्वीप कोमोरोस में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा. 1985 - अमेरिकी पर्वतारोही रिचर्ड डिक बास (55 वर्ष) माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने. 1945 - जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन द्वारा आत्महत्या.

30 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 1949 - एंटोनियो गुटेरेस - संयुक्त राष्ट्र संघ के नौवें महासचिव हैं. 1927 - फातिमा बीबी - सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश 1870 - दादा साहब फाल्के - भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक.

30 अप्रैल को हुए निधन 1837 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष.

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

जानिए 27 अप्रैल के इतिहास की वो बातें

जरा आप भी जानें 26 अप्रैल का इतिहास- आखिर कुछ तो है खास

25 अप्रैल - विश्व मलेरिया दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

24 अप्रैल-आज मानव एकता दिवस के साथ ही साथ जानें इतिहास की वो बातें

Related News