4 मई के इतिहास की वो बातें जो शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ, बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है. 4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1979 - श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. 1980 - यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो का निधन. 1994 - काहिरा में इस्रायल एवं फ़िलिस्तीनी नेताओं द्वारा फ़िलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर. 1999 - भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) में शुरू. 2003 - मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया. 2007 - बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न. 2008 - सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी 'सेल' ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया. म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में आये भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचायी. लोकप्रिय पोर्टल 'याहू' को ख़रीदने के लिए प्रयत्नशील माइक्रोसोफ़्ट कारपोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया. 4 मई को जन्मे व्यक्ति 1902 - के. सी. रेड्डी - कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल. 1767 - त्यागराज - प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ. 4 मई को हुए निधन 1799 - टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक 1957 - हेमचंद्र रायचौधरी, भारतीय इतिहासकार 2008 - पंडित किशन महाराज, विख्यात तबला वादक उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास 2 मई के इतिहास की वो बातें-जरा आप भी तो जानें 30 अप्रैल -दादा साहब फाल्के के जन्म दिवस के साथ जानिए आखिर क्या कहता है आज का इतिहास आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास