अभिनेत्री दिव्या भारती की पुण्यतिथि के साथ ही साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

आज 5 अप्रैल के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. 

5 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1975 - सऊदी अरब के राजा फ़ैजल की हत्या. 1999 - इराक में वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा, मलेशिया में 'हेन्ड्रा' नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हज़ार सूअरों की सामूहिक हत्या किये जाने का कार्यक्रम प्रारम्भ. 2001 - जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके, चीन के समक्ष खेद प्रकट, संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम मिलोसेविच को गिरफ़्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुँची. 2002 - भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने हेतु सहमति. 2003 - अमेरिकी संसद में पाक की आर्थिक मदद में कटौती का प्रस्ताव पेश. 2006 - सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों में गिरफ़्तार किया गया. 2007 - ईरान ने 15 ब्रिटिश नौसैनिकों को रिहा किया.

5 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 1479 - गुरु अमरदास - सिक्खों के तीसरे गुरु, जो 73 वर्ष की उम्र में गुरु नियुक्‍त हुए थे. 1908 - जगजीवन राम- राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के रूप में देश की आजीवन सेवा की. 1920 - रफ़ीक़ ज़करिया- राजनेता 1923 - मो. उस्मान आरिफ़ - उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल तथा केन्द्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री थे. 1967 - अनु गर्ग- भारत-अमेरिकी लेखक और वक्ता 1969 - रवीन्द्र प्रभात - अंतर्जाल पर सक्रिय लेखकों मे अग्रणी और चर्चित व्यक्ति.

5 अप्रैल को हुए निधन 1993 - दिव्या भारती- अभिनेत्री 1989- पन्नालाल पटेल- गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार थे. 1922 - पंडिता रमाबाई - प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक.

5 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव समता दिवस (जगजीवन राम का जन्म दिवस) राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस नेशनल मेरीटाइम दिवस.

आज 3 अप्रैल के इतिहास में जानिए कुछ खास

हिन्दी जगत के प्रसिद्ध कवि माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Related News