6 मई का इतिहास-आज के दिन जन्में थे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू

6 मई के इतिहास की वो बातें जो शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ, बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

6 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1985 - द्वितीय विश्वयुद्ध में बैली पुलों के आविष्कारकर्ता सर डोनाल्ड बैली का इंग्लैंड में निधन. 1997 - फ़्रांस की क्रिस्टिन जेनिन ध्रुव पर पैदल पहुँचने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी. 2004 - चीन ने सिक्किम को भारत का अंग माना. 2005 - संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला. 2006 - टाइटेनिक के डूबने की घटना की आखिरी चश्मदीद गवाह अमेरिकी नागरिक लिलियन एस्प्लंट का निधन. दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक पोर्टर ग्रास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया. 2007 - फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सार्कोजी जीते. 2008 - बांग्लादेश में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा जिया के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार आरोप पत्र दाखिल किया.

6 मई को जन्मे व्यक्ति 1964 - खजान सिंह - भारत के प्रसिद्ध तैराकों में से एक हैं. 1861 - मोतीलाल नेहरू- स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ.

6 मई को हुए निधन 2010- गोविंद मुनीस, भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक (नदिया के पार) 1946 - भूलाभाई देसाई - प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी थे.

आज 5 मई के इतिहास में जानिए क्या है खास

4 मई का इतिहास - आज के दिन मैसूर राज्य के शासक टीपू सुल्तान का हुआ था निधन

उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

2 मई के इतिहास की वो बातें-जरा आप भी तो जानें

30 अप्रैल -दादा साहब फाल्के के जन्म दिवस के साथ जानिए आखिर क्या कहता है आज का इतिहास

 

Related News