भारतीय अभिनेता अनुपम खेर के जन्म दिवस के साथ ही साथ जानिए आज का इतिहास

7 मार्च के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें में कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

7 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2001 - फिजी में अंतरिम सरकार का इस्तीफ़ा. 2002 - इस्लामाबाद में दक्षेस सूचना मंत्रियों का सम्मेलन शुरू, सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने पुन: द्विपक्षीय मुद्दे उठाये. 2003 - राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को क्यूबा की संसद ने छठे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित किया, वे दुनिया के सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले शासनाध्यक्ष हैं. 2006 - ईरान के राष्ट्रपति ने देश की परमाणु गतिविधियों पर रोक के लिए संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी से क्षतिपूर्ति की मांग की. 2007 - भारत और पाकिस्तान आतंकवाद पर जांच में मदद के लिए तैयार. 2008 - त्रिपुरा विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ लेफ़्ट फ़्रंट ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगल ग्रह पर झील की खोज की. 2009- प्रमुख धातु कम्पनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कॉपर उत्पादक कम्पनी एसार्को के अधिग्रहण की घोषणा की.

7 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1955 - अनुपम खेर, भारतीय अभिनेता. 1949 - ग़ुलाम नबी आज़ाद, भारतीय राजनीतिज्ञ. 1934 - नरी कॉन्ट्रैक्टर - भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे. 1911 - अज्ञेय, सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन, हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार

7 मार्च को हुए निधन 1952 - परमहंस योगानन्द जी, भारतीय गुरु. 1961 - गोविंद बल्लभ पंत, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

क्या कहता है आज का इतिहास - जानिए कुछ खास

Related News