9 मार्च के में इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है. 9 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1999 - ब्रिटिश उद्योगपति स्वराज पाल को सेंट्रल बर्मिघम विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी, फ़्रांसिस्को फ़्लोरेस अल सल्वाडोर (द. अमेरिका) के राष्ट्रपति चुने गये. 2003 - पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलवर्टो फूजीमोरी के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया. 2005 - थाक्सिन शिनवात्रा दूसरे कार्यकाल के लिए थाइलैंड के प्रधानमंत्री चुने गये. 2007 - ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर क़ानूनी कामयाबी मिली. 2008 -गोवा के राज्यपाल एस.सी.जमीर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया. मलेशिया में हुए संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी पराजित हुए. 2009 - तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 66 रनों से पराजित कर विजय हरारे ट्राफी जीती. 9 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1915 - डॉ. नगेन्द्र, भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार. 1930 - सोली जहांगीर सोराबजी, रख्यात भारतीय विधिवेत्ता और भारत के पूर्व महान्यायवादी हैं. 1931 - कर्ण सिंह, भारतीय राजनेता और लेखक 1938 - हरिकृष्ण देवसरे, प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक 1951 - उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, मशहूर तबला वादक 1956 - शशि थरूर, भारतीय लेखक. 1985 - पार्थिव पटेल, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी. 1996 - दरशील सफ़ारी, भारतीय बाल कलाकार. 9 मार्च को हुए निधन 1941 - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन - प्रसिद्ध इतिहासकार, अंग्रेज़ी साहित्यकार तथा अन्वेषक. 1968 - हरिशंकर शर्मा - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार. 1969 - हारमसजी पेरोशा मोदी, टाटा समूह और भारत के एक प्रशासक के साथ जुड़े एक प्रख्यात पारसी व्यापारी थे. 1971 - के. आसिफ़, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक 1994 - देविका रानी, भारतीय अभिनेत्री 1997 - बी. जी. रेड्डी, मद्रास विधान सभा के सदस्य थे. 2012 - जॉय मुखर्जी - हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता और निर्माता निर्देशक. भारतीय अभिनेता अनुपम खेर के जन्म दिवस के साथ ही साथ जानिए आज का इतिहास जीवन की बगिया का फूल है नारी-महिला दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास