देश और दुनिया में घटित हुई घटनाएं ,उपलब्द्धियाँ,जन्में व्यक्ति ,अन्य बातों का वर्णन इतिहास के पन्नों में आज भी वर्णित है. 4 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1977 - मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चा गठित. 1995 - सं.रा. अमेरिका डेविस कप चैंपियन बना. 2004 - पेरू की मारिया जूलिया मांतिला गार्शिया को मिस वर्ल्ड 2004 चुना गया. 2006 - फिलीपींस के एक गाँव में तूफ़ान के बाद ज़मीन धंसने से लगभग एक हज़ार लोगों की मौत. 2008 - प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिये चुना गया. 4 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति 1910 - रामस्वामी वेंकटरमण, भारत के आठवें राष्ट्रपति 1919 - इन्द्र कुमार गुजराल - भारत के बारहवें प्रधानमंत्री 1910 - मोतीलाल - हिंदी सिनेमा के अभिनेता 1898 - कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन - प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक. 1979 - सुनीता रानी- प्रसिद्ध भारतीय महिला खिलाड़ी. 1892 - विद्याभूषण विभु - प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक थे. 4 दिसंबर को हुए निधन 1962 - अन्नपूर्णानन्द - हिन्दी में शिष्ट हास्य लिखने वाले कलाकारों में अग्रणी लेखक. 4 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव भारतीय नौसेना दिवस जानिए क्या कहता है 3 दिसंबर का इतिहास