इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है. 11 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1543 - इंग्लैंड और रोम के बीच फ़्रांस के ख़िलाफ़ समझौता हुआ. 1794 - यूनाइटेड स्टेट्स की सीनेट का सेशन पहलीबार आम जनता के लिए खोला गया. 1798 - फ़्रांस ने रोम पर कब्ज़ा किया. 1826 - लंदन यूनिवर्सिटी की स्थापना 'यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन' के नाम से की गई. 1889 - जापान में संविधान लागू हुआ. 1916 - एमा गोल्डमैन को बर्थ कंट्रोल पर भाषण देने के लिए गिरफ़्तार किया गया. 1922 - चीन को स्वतंत्रता दिलाने के लिए नौ देशों ने वाशिंगठन में एक संधि पर हस्ताक्षर किये. 1929 - लैटर्न संधि के तहत स्वतंत्र बेटिकलन सिटी की स्थापना हुई. 1933 - गांधी जी के हरिजन वीकली का प्रकाशन शुरू हुआ था. 1942 - प्रसिद्ध समाजसेवी जमनालाल बजाज का निधन. 1953 - सोवियत यूनियन ने इजरायल के साथ राजनीतिक संबंध समाप्त कर लिये. 1963 - अमेरिका ने इराक की नयी सरकार को मान्यता दी. 11 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति 1917 - टी नागि रेड्डी - भारतीय क्रांतिकारी (मृत्यु- 1976) 1750 - तिलका माँझी - 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' के पहले शहीद. 11 फ़रवरी को हुए निधन 2015 - विष्णु विराट - हिंदी तथा ब्रज के सरस गीता-दोहाकार एवं प्रतिष्ठित विद्वान. 1713 - जहाँदारशाह - मुग़ल सम्राट (जन्म- 1664) 1945 - हरिकृष्ण 'जौहर' - हिन्दी के आरम्भिक उपन्यास लेखकों में से एक. 1968 - दीनदयाल उपाध्याय, राजनीतिज्ञ 1977 - फ़ख़रुद्दीन अली अहमद, भारतवर्ष के पाँचवे राष्ट्रपति. 1993 - कमाल अमरोही, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक 1989 - पंडित नरेंद्र शर्मा, हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं सम्पादक. 11 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव जार्ज वाशिंगटन जयन्ती (संयुक्त राज्य अमेरिका). 10 फरवरी के इतिहास की वो बातें 9 फ़रवरी- आज का इतिहास कुछ कहता है खास