जानवरों को प्रताड़ित करना आजकल के समाज की आदत हो गई है और लोग इसे कोई बड़ी बात भी नहीं मानते. लोगो का मानना है कि जानवर बोल नहीं सकते तो उन्हें जितनी मर्जी हो प्रताड़ित किया जा सकता है. जानवरों को बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी प्रताड़ित करते है और वजह केवल इतनी है कि उनके मुँह में जुबान नहीं होती कि वह किसी को बता सके. जानवरों को लोग पिंजरों में बंद रखते है, उनके साथ बदसलूकी करते है, उन्हें खाना नहीं देते, सोचिए अगर ऐसा ही सलूक इंसानो के साथ हो तो कैसा लगेगा..? जी डर गए ना आप, लेकिन इन दिनों ऐसा ही सलूक जानवरों को छोड़ इंसानो का साथ किया जा रहा है. आइए बताते है इसके बारे में. जी दरअसल में 1800 से 1900 तक यूरोप में Human zoo बनाए गया थे जिनका नाम आज भी पॉपुलर है. यहाँ पर जानवरों कि तरह इंसानो को ट्रीट किया जाता है और उन्हें देखने के लिए लाखो की तादाद में भीड़ जमा होती है. पहले के समय में Paris, Hamburg, Germany, Antwerp, Belgium, Barcelona, Spain, London, Milan, Poland and St. Louis जैसी कई जगहों पर इन ज़ू का निर्माण किया गया था केवल यह दर्शाने के लिए कि जानवर भी हमारी ही तरह होते है उन्हें भी दर्द होता है. इसके बारे में और भी कई बातें है जो हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बताने जा रहे है. आइए देखते हैं. 23 अप्रैल को घटित हुआ था ये सब, क्या आप जानते हैं..? आश्चर्य: पांच घंटे की मौत, फिर जिन्दा हुए शख़्स ने बताई ऊपर की बातें वीडियो : इस देश में मरना गैरकानूनी है....